Monday, April 1, 2013

कमोडिटी बाजारः कच्चा तेल 5300 रु के करीब :

कच्चे तेल में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 1.8 फीसदी तक लुढ़क गया है। पिछले हफ्ते 5,400 रुपये पर क्लोजिंग के बाद कच्चे तेल का दाम 5,300 रुपये पर आ गया है। यानि कच्चे तेल में 100 रुपये की भारी भरकम गिरावट आई है।

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 97 डॉलर के नीचे आ चुका है साथ ही ब्रेंट क्रूड पर भी दबाव बना हुआ है। पिछली तिमाही में कच्चे तेल ने बेहद शानदार रिटर्न दिया है। वहीं नेचुरल गैस में भी आज तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नेचुरल गैस एक बार फिर 220 रुपये के नीचे आ गया है।

बेस मेटल्स में भी आज तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर का भाव 406 रुपये तक लुढ़क गया है। दूसरे मेटल्स में भी गिरावट का रुख है। चीन में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 11 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि उम्मीद से ये काफी कम है। साथ ही आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर कारोबार ठप है।

घरेलू बाजार में सोने में आज हल्की बढ़त देखी जा रही है। वहीं कॉमैक्स पर बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी में गिरावट आई है, लेकिन एमसीएक्स पर चांदी मजबूती के साथ 53,000 रुपये के स्तर पर बनी हुई है।

गेहूं की नए मार्केटिंग सीजन की आज से शुरुआत हो रही है और इसके वायदा में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर गेहूं 1 फीसदी टूट चुका है। आज सोयाबीन में भारी उठापटक हो रहा है। शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, फिर गिरावट आई और अब एक बार फिर ये तेजी दिखा रहा है। दरअसल अमेरिका में भंडार बढ़ने से सोयाबीन पर दबाव देखने को मिल रहा है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का भाव 3,620 रुपये पर आ गया है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 5330, स्टॉपलॉस - 5370 और लक्ष्य - 5240

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 410, स्टॉपलॉस - 414 और लक्ष्य - 404

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 30070, स्टॉपलॉस - 30250 और लक्ष्य - 29870

गेहूं एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 1385, स्टॉपलॉस - 1403 और लक्ष्य - 1360

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3640, स्टॉपलॉस - 3600 और लक्ष्य - 3690

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment