रुपये में मजबूती लौटने की वजह से बाजारों में जोश बढ़ा है। सुबह 11:10 बजे, सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर 18601 और निफ्टी 115 अंक चढ़कर 5456 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1-0.75 फीसदी मजबूत हैं।
ऑयल एंड गैस, बैंक, आईटी, तकनीकी, मेटल, ऑटो, हेल्थकेयर शेयर 2.5-2 फीसदी चढ़े हैं। पीएसयू, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर शेयर 1.25 फीसदी मजबूत हैं। एफएमसीजी शेयर सुस्त हैं। हालांकि, रियल्टी शेयर 1 फीसदी टूटे हैं।
निफ्टी शेयरों में इंडसइंड बैंक, रैनबैक्सी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, जेपी एसोसिएट्स, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, केर्न इंडिया, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक 7.5-3 फीसदी उछले हैं।
गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज फिर बायबैक ला सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 4 फीसदी चढ़ा है।
विप्रो को डॉएश बैंक से करीब 850 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। विप्रो में 1 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
स्पाइसजेट ने हवाई किरायों में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। स्पाइसजेट 3.5 फीसदी मजबूत है।
जेट एयरवेज-एतिहाद डील को कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा है। जेट एयरवेज 5.25 फीसदी चढ़ा है।
सीसीईए ने मायलन के स्ट्राइड्स आर्कोलैब की सब्सिडियरी कंपनी खरीने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। स्ट्राइड्स आर्कोलैब में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त है।
एनएसईएल के तीसरे पे-आउट डिफॉल्ट के बाद 14 डिफॉल्टरों को नोटिस भेजा है। फाइनेंशियल टेक 1 फीसदी और एमसीएक्स 5 फीसदी चढ़े हैं।
आरबीआई द्वारा 80:20 स्कीम पर सख्ती करने के बाद शोभा डेवेलपर्स 5 फीसदी लुढ़का है। डीएलएफ, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबरॉय रियल्टी 2-1 फीसदी गिरे हैं।
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के फाउंडर विक्रम अकोला ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस 3.25 फीसदी टूटा है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment