Wednesday, September 4, 2013

निफ्टी और 400 अंक टूटेगा, चमकेगा सोना



इकोनॉमी की खस्ता हालत और रुपये की कमजोरी ने बाजार की हवा निकाल दी है। एफआईआई निवेशक भी भारतीय बाजारों में बिकवाली पर जोर दे रहे हैं। इन सब कारणों के बीच जानकार भी मानने लगे हैं कि बाजार में तेज गिरावट देखने को मिलेगी। चार्ट पर बाजार के मंदी में होने के संकेत मिल रहे हैं। घरेलू बाजारों में मौजूदा स्तरों से उछाल सीमित नजर आ रही है। बाजार में केवल 100-150 अंकों की बढ़त संभव है। हालांकि सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि बाजार में उछाल की बजाय गिरावट का दायरा ज्यादा दिख रहा है। नीचे की तरफ निफ्टी 5000 के स्तर तक गिर सकता है। साथ ही अगले 2-3 महीने के दौरान निफ्टी में 300-400 अंकों की गिरावट संभव है। भारतीय बाजारों ने पिछले 6-8 हफ्तों में खराब प्रदर्शन किया है। निफ्टी के लिए 5500-5600 के स्तर के ऊपर जाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। निफ्टी पर 5420-5450 के करीब रेजिस्टेंस दिख रहा है। लिहाजा बाजार की गिरावट में लार्जकैप शेयरों की ज्यादा पिटाई होने की आशंका है।चार्ट पर रुपये में स्थिरता के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में नए निचले स्तर आने की आशंका है। वहीं अगले 1 हफ्ते में कच्चे तेल में बड़े उछाल का अनुमान है। कच्चे तेल की कीमत में उछाल और रुपये में कमजोरी से इक्विटी मार्केट पर दबाव जारी रहने की आशंका है। हालांकि सोने में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। कॉमैक्स पर सोना 1480 डॉलर तक जाने की उम्मीद है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment