Wednesday, February 20, 2013

सोना 1% टूटा, चांदी 54500 रु के करीब

घरेलू बाजार में सोने का भाव 30,000 रुपये के नीचे आ गया है। हाजिर बाजार में सोना 29,800 रुपये तक आ गया है। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट और रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। दुनिया भर के बड़े निवेशक सोने में मुनाफावसूली कर रहे हैं। यहां तक कि दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 5 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।

इस बीच थाईलैंड से सोना आयात करना मुश्किल हो सकता है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि कम ड्यूटी पर थाईलैंड से आयात होने वाले सोने पर रोक लगाई जाएगी। मंत्रालय ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि थाईलैंड से सोने के आयात पर रोक लगाने के लिए रेवेन्यू डिपार्टमेंट जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,800 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 54,650 रुपये पर आ गई है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 5,275 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.2-1 फीसदी की कमजोरी आई है। कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 436 रुपये के नीचे आ गया है। जिंक में मामूली बढ़त दिख रही है।

कैस्टर सीड में आज जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर फरवरी वायदा की आज एक्सपायरी है और मार्च वायदा 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 3,650 रुपये के पार चला गया है। गेहूं में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर गेहूं का मार्च वायदा 1,500 रुपये के नीचे तक फिसल गया है। गेहूं के फरवरी वायदा की आज एक्सपायरी है। दोनों वायदा के बीच में करीब 100 रुपये का अंतर चल रहा है। इस बीच सरकार ने इस साल करीब 4.5 करोड़ टन गेहूं खरीदने का संकेत दिया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment