Wednesday, February 20, 2013

एफआईआई का भरोसा घटा; वित्त मंत्री पर टिकी आस

बजट के पहले बाजार ठंडा पड़ गया है। एफआईआई भी बाजार में निवेश को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लिहाजा अब दिग्गज जानकार मान रहे हैं कि बजट में वित्त मंत्री के ऐलानों से ही बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है। 

बाजार में एफआईआई का निवेश कम हो गया है। एफआईआई भी नए निवेश के पहले बजट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल बाजार में उछाल की ज्यादा उम्मीद नहीं है। साथ ही बजट तक बाजार में ज्यादा तेजी आती नहीं दिख रही है। अगर वित्त मंत्री बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने का ऐलान करते हैं, तो बाजार में रौनक लौट सकती है। बजट के बाद बाजार में ज्यादा गिरावट संभव नहीं है। 

बजट के बाद आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में तेजी की उम्मीद है। हालांकि ज्यादा जोखिम उठाने वाले निवेशक बजट से पहले रियल्टी शेयरों में निवेश कर सकते हैं। बाजार में निवेश करने के लिए निवेशकों को अपनी कुछ रकम बजट के बाद के लिए बचाकर रखनी चाहिए। बाजार में लंबी अवधि के हिसाब से निवेश करने की सलाह है। बाजार में हर वक्त निवेश करने की रणनीति अपनानी चाहिए। 

आने वाले दिनों में ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीद है। लिहाजा बैंक शेयरों में खरीदारी की सलाह है। बैंक शेयरों में प्राइवेट बैंक शेयरों को निवेश के लिहाज से तवज्जो दी जा सकती है। मौजूदा समय में ज्यादा जोखिम के साथ बाजार में दांव नहीं लगाएं। मिडकैप शेयरों के बजाए लार्जकैप शेयरों में खरीदारी करने की रणनीति अपनाएं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment