Wednesday, February 20, 2013

फिर एविएशन कारोबार में उतरेगा टाटा ग्रुप

एयर इंडिया के बनाने के बाद टाटा एक बार फिर एविएशन सेक्टर में कदम रखने वाली है। मलेशिया की एयरलाइन एयर एशिया टाटा संस के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर शुरू करने वाली है।

ज्वाइंट वेंचर में टाटा संस के अलावा एक और भारतीय निवेशक भी शामिल होगा। एयर एशिया की ज्वाइंट वेंचर में 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। एयर एशिया ने एफआईपीबी से मंजूरी मांगी है।

नई एयरलाइन का नाम एयर एशिया होगा और इसका ऑपरेशन चेन्नई से किया जाएगा। एयरलाइन का फोकस टीयर 2 और टीयर 3 शहरों पर होगा।

टाटा संस का कहना है कि एयर एशिया के साथ ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड में ग्रुप के 2 नॉन-एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किए जाएंगे।

टाटा संस के मुताबिक एयर एशिया के साथ ज्वाइंट वेंचर में 30 फीसदी हिस्सा होगा। लेकिन टाटा ग्रुप ज्वाइंट वेंचर के कामकाज में दखल नहीं देगा।

सूत्रों के मुताबिक एयर एशिया को एफआईपीबी से 1 महीने में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी का प्रबंधन भारतीय अधिकारियों के पास होगा। नई एयरलाइन 2 विमानों के साथ शुरूआत करेगी।

सूत्रों का कहना है कि एयर एशिया को कामकाज कामकाज साल अंत तक या अगले साल शुरू होने की उम्मीद है। एयर एशिया की होल्डिंग कंपनी ने 300 विमानों का ऑर्डर दिया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment