Friday, February 22, 2013

5500 तक टूटेगा निफ्टी, फिर इन शेयरों पर करें भरोसा:

एसटूएनालिटिक्स डॉट कॉम के सुदर्शन सुखानी का कहना है कि बाजार में सीमित दायरे में नजर नहीं आ रहा है। बाजार के 5980 के स्तर को तोड़ने के बाद बाजार में कमजोरी हावी होने के पूरे संकेत हैं। बाजार 5,500-5,600 तक टूटने के आसार हैं। बजट से पहले बाजार में आने वाली तेजी में खरीदारी की रणनीति अपनाएं।

छोटी अवधि के लिए खरीदारी और लंबी अवधि के लिए बिकवाली की रणनीति अपनाएं। निफ्टी में 5700-5800 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। निफ्टी में 6,000 के स्तर पर शॉर्ट पोजिशन बनाई जा सकती है।

सुदर्शन सुखानी के मुताबिक बाजार के मौजूदा दौर में ऑयल एंड गैस की चाल मजबूत रहने वाली है। लिहाजा ऑयल एंड गैस सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, बीपीसीएल और गेल में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चार्ट बेहतरीन दिख रहे हैं इसीलिए शेयर में हर गिरावट पर खरीदारी करें और शेयर में बिकवाली की ना सोचें। इसके अलावा टेलिकॉम शेयरों में भी तेजी देखने को मिलेगी। हालांकि टेलिकॉम शेयरों में रिलायंस कम्यूनिकेशंस का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है, लेकिन भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर में खरीदी की जा सकती है।

सुदर्शन सुखानी का मानना है कि बैंक शेयरों के सबसे ज्यादा टूटने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक से दूर रहना ही बेहतर होगा। वहीं मेटल शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है। लिहाजा मेटल शेयरों में तेजी आने पर टाटा स्टील, स्टरलाइट और हिंडाल्को जैसे बेचकर निकल जाने की सलाह है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment