Friday, February 22, 2013

बजट से पहले क्या खरीदें, राजेन शाह की पिक्स:

अब बाजार को बजट का इंतजार है और बजट में होने वाले ऐलानों से किन शेयरों में तेजी आएगी जहां अभी खरीदारी करना फायदेमंद होगा। एंजेल ब्रोकिंग के सीआईओ राजेन शाह से जानते हैं कि बजट से पहले क्या खरीदना चाहिए।

शिवा टेक्सयार्नः

शिवा टेक्सयार्न दक्षिण भारत की कोयंबटूर की कंपनी है। ये कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी है और इसका बड़े पैमाने पर कारोबार निर्यात से जुड़ा है। बजट में एक्सपोर्टरों के लिए कुछ रियायतों का ऐलान हो सकता है जिसका फायदा इस कंपनी को मिल सकता है। कॉटन और यार्न मैन्यूफक्चरों के लिए पिछला कुछ समय अच्छा साबित हुआ है। कंपनी के पास 80 विंडमिल हैं जिनसे कंपनी 30 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करती है। पिछले 9 महीने में कंपनी की आय में 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का ईपीएस फिलहाल 10 रुपये है जो वित्त वर्ष 2014 में बढ़कर 15 रुपये तक आ सकता है। कंपनी का मार्केट कैप 64 करोड़ रुपये है। 18 महीने में शेयर 50 रुपये तक जा सकता है और 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

सीसीएल प्रोडक्ट्सः

ये कंपनी कॉफी बीन्स आयात करती है और अपने प्लांट में कॉफी को रिफाइन करती है। इसके बाद तैयार कॉफी का निर्यात करती है। बजट में एक्सपोर्टरों को मिलनी वाली सुविधाओं का इस कंपनी को भी फयदा हो सकता है। सीसीएल प्रोडक्ट्स के 3 प्लांट आंध्र प्रदेश, स्विटजरलैंड और वियतनाम में हैं। पिछले 9 महीने में कंपनी की आय में 32 फीसदी की ग्रोथ और मुनाफे में 67 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50 फीसदी की दर से बढ़ा था। वियतनाम प्लांट के चालू होने से कंपनी की आय में इसका हिस्सा दिखने लगा है। सीसीएल प्रोडक्ट्स का ईपीएस 38-40 रुपये और अगले साल ईपीएस बढ़कर 45 रुपये हो सकता है। 18 महीने में सीसीएल प्रोडक्ट्स का शेयर 500 रुपये तक जा सकता है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment