Friday, February 22, 2013

कमोडिटी बाजारः दबाव में सोना-चांदी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में रिकवरी के बावजूद घरेलू बाजार में दबाव कायम है। दरअसल आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है जिसके चलते सोने में दबाव दिख रहा है। इसी तरह से चांदी में भी घरेलू बाजार में दबाव देखा जा रहा है। गुरुवार को कॉमैक्स पर सोने का भाव पिछले 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना करीब 0.1 फीसदी चढ़कर 29,760 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 54,160 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

गुरुवार की तेज गिरावट के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में निचले स्तरों से खरीददारी आई है। लेकिन घरेलू बाजार में मजबूत रुपये का दबाव कच्चे तेल पर बना हुआ है। गुरुवार को अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 41 लाख बैरल बढ़ गया है, जबकि मात्र 20 लाख बैरल बढ़ने की उम्मीद थी।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,090 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेचुरल गैस में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नेचुरल गैस 1 फीसदी लुढ़ककर 177 रुपये के नीचे आ गया है। बेस मेटल में गुरुवार की तेज गिरावट के बाद आज निचले स्तरों से खरीदारी आई है। बेस मेटल में 0.3-1.2 फीसदी की मजबूती आई है। कॉपर 0.5 फीसदी चढ़कर 431 रुपये के पार पहुंच गया है।

आज सोया कॉम्प्लेक्स में जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन और सोया तेल करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोयाबीन और सोया तेल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि यूएसडीए की रिपोर्ट में सोयाबीन की पैदावार में 13 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद जताई गई है, इसके बावजूद ये तेजी आई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment