अमेरिका में नए घरों की बिक्री बढ़ने से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर की कीमतों को कुछ सपोर्ट मिला है। लेकिन घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती से मेटल पर दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5-1 फीसदी के आसपास गिरावट देखने को मिल रही है।
एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 42.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.75 फीसदी, निकेल में 0.9 फीसदी, लेड में 0.3 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार की जोरदार बढ़त के बाद सोना फिर से दबाव में आ गया है। साथ ही घरेलू बाजार में भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। रुपये में मजबूती से आज सोने पर दोहरा दबाव पड़ा है। चांदी में भी गिरावट देखी जा रही है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,900 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.8 फीसदी लुढ़ककर 54,150 रुपये पर आ गई है।
कच्चा तेल भी दबाव में आ गया है। मुख्य रूप से यूरोप की आर्थिक सेहत बिगड़ने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 93 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 5,015 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर नेचुरल गैस में भी 0.25 फीसदी लुढ़का है और इसका भाव 187.50 रुपये के नीचे आ गया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
No comments:
Post a Comment