Wednesday, February 27, 2013

बजट पर निर्भर बाजार; बढ़ेगा एफआईआई निवेश:

पिछले कई दिनों से बाजार में असमंजस भरी स्थिति बनी हुई है। कभी विदेशी संकेतों के असर से बाजार टूटा है, तो कभी बजट ऐलानों के अनुमानों से बाजार में डर हावी हुआ। लिहाजा दिग्गज जानकार मान रहे हैं कि बाजार पूरी तरह बजट पर निर्भर हो गया है। बजट के बाद बाजार की सही तस्वीर सामने आ पाएगी।

अमेरिकी फेड की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी फेड 6-8 महीने के लिए नकदी बनाए रखेगा। वहीं बजट के बाद भारतीय बाजारों में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है। फिलहाल बाजार में गिरावट अस्थायी है और निवेश के पहले लोगों को बजट का इंतजार करना चाहिए। अगर बजट अच्छा रहा तो बाजार में फिर निवेश बढ़ेगा।

बजट के बाद एफआईआई निवेश फिर बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी रुपये पर बहुत ज्यादा दबाव बना हुआ है। लिहाजा बजट के संतुलित होने की जरूरत है। बाजार में निवेश के लिए अच्छे शेयरों को चुनकर उनको कुछ समय तक होल्ड करने की रणनीति अपनानी चाहिए। छोटे मिडकैप शेयरों से दूर रहने की ही सलाह है। बाजार के बुरे दौर में मिडकैप शेयरों की हमेशा पिटाई हुई है। लार्जकैप शेयरों में खरीदारी करने की सलाह है।

अगर महंगाई दर में गिरावट आई तो आरबीआई की तरफ से प्रमुख ब्याज दरों में कटौती संभव है। हालांकि अभी प्रमुख ब्याज दरों में कटौती के कोई खास संकेत नहीं मिल रहे हैं। बाजार की मौजूदा चाल को देखते हुए बड़े घरेलू दिग्गज कंपनियों के अलावा आईटी सेक्टर और माइनिंग-मेटल शेयरों में खरीदारी की जा सकती है।

बजट पर इस बार बड़े ऐलानों की ज्यादा उम्मीद नहीं है। लेकिन बजट में इनकम पर टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला करना चाहिए और निवेश को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने चाहिए। अगर वित्तीय घाटा 5 फीसदी तक आ जाए तो बाजार के लिए अच्छा होगा। बजट में एसटीटी हटाने का फैसला होना चाहिए।

बाजार में फिर से निवेशकों को लाने के लिए म्यूचुअल फंड के लिए इंसेटिव की घोषणा होनी चाहिए। दरअसल 5-6 वर्षों में लोगों को काफी नुकसान हुआ है। लिहाजा निवेशकों को म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर खरीदारी करनी चाहिए।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment