अब बाजार को बजट का इंतजार है और बजट में होने वाले ऐलानों से किन शेयरों में तेजी आएगी जहां अभी खरीदारी करना फायदेमंद होगा। मिंट डायरेक्ट डॉटकॉम के अविनाश गोरक्षकर से जानते हैं कि बजट से पहले क्या खरीदना चाहिए।
सुप्रीम इंफ्राः
ये मुंबई की ईपीसी कंपनी है जो रोड, बिल्डिंग और पुल बनाती है। कंपनी का प्रदर्शन पिछले 2-3 सालों से काफी अच्छा चल रहा है। कंपनी की ऑर्डर बुक 4500 करोड़ रुपये की है। कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं जिनमें आय करीब 35 फीसदी और मुनाफा करीब 30 फीसदी की दर से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2013 में कंपनी के 1800 करोड़ रुपये की आय और 125 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2013 में कंपनी का ईपीएस 65 रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2014 में कंपनी की आय 2300 करोड़ रुपये और ईपीएस 80 रुपये रह सकती है। 1 साल में सुप्रीम इंफ्रा का शेयर 270 रुपये तक जा सकता है।
तमिलनाडु न्यूज प्रिंट एंड पेपर्स (टीएनपीएल):
ये देश की सबसे बड़ी न्यूजपेपर प्रिंट करने वाली कंपनी है। कंपनी के तीसरी तिमाही नतीजों में कंपनी ने 18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जबकि इससे पिछली तिमाही में कंपनी ने 21 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था। पिछले 9 महीने में कंपनी ने 50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है। वित्त वर्ष 2013 में कंपनी का मुनाफा 75 करोड़ रुपये रह सकता है। मार्च 2013 तक कंपनी की बुक वैल्यू 145 रुपये हो जाएगी। इस कंपनी के वैल्यूएशन काफी सस्ते है। 1 साल में टीएनपीएल का शेयर 140 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment