Monday, February 18, 2013

एसबीआई में है कोई काम, तो आज निपटा लें, वरना....

अगर एसबीआई में आपका कोई काम फंसा है तो आज ही खत्म कर लें क्योंकि अगले 3 दिन बैंक बंद रहेगा। दरअसल मंगलवार को छत्रपति शिवाजी जयंती के मौके पर बैकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 20 और 21 फरवरी को बैंकों की हड़ताल है।

इसे देखते हुए एसबीआई ने आज महाराष्ट्र में अपनी शाखाओं को 2 घंटे ज्यादा खोलने का फैसला किया है। एसबीआई ने अखबारों में विज्ञापन देकर आज 2 घंटे ज्यादा कारोबार की सूचना दी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment