Monday, February 18, 2013

बाजार के गिरावट भरे माहौल में कहां करें निवेश

बाजार उतार चढ़ाव के दौर में चल रहे हैं और बाजार की दिशा तय नहीं हो पा रही है। गिरावट के इस दौर में ऐसे शेयरों में खरीदारी करने का वक्त है जिनमें अभी निचले स्तर मिल रहे हैं। दिग्गज जानकारों ने कुछ ऐसे ही शेयर बताएं हैं जो बाजार चढ़ने के साथ काफी अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं।

किम एंग सिक्योरिटीज के सीनियर वीपी और हेड ऑफ रिसर्च जिगर शाह का कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुकाबले ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनियों में निवेश किया जा सकता है। इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज, केर्न इंडिया और ओएनजीसी में खरीदारी की जा सकती है। केर्न इंडिया के वैल्यूएशन काफी आकर्षक हैं और कंपनी की कमाई भी बढ़ रही है।

जिगर शाह के मुताबिक बजट का बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिखेगा क्योंकि इसमें कोई खास घोषणा होने की उम्मीद नहीं है।

इंफ्रा शेयरों में अभी भी खरीदारी का वक्त नहीं आया है। इनके प्रोजेक्ट के अभी भी समय पर पूरे होने की उम्मीद नहीं है। जब तक ब्याज दरें नीचे नहीं आती हैं तब तक इनमें तेजी की उम्मीद नहीं है।

जिगर शाह का कहना है कि युनाइटेड स्पिरिट्स और टाटा ग्लोबल बेवरेजस में निवेश किया जा सकता है। दोनों ही शेयर गिरते बाजार में भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

इसके अलावा ऑटो सेक्टर में मंदी के बावजूद महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी में खरीदारी की जा सकती है। इन शेयरों में अच्छी वैल्यू नजर आ रही है। साथ ही एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में भी पैसा लगाया जा सकता है।

यूबीएस इंडिया के गौतम छाओछरिया का कहना है कि कंपनियों की कमाई में सुधार जारी है और तीसरी तिमाही में कमजोर नतीजों से कोई अचरज नहीं हुआ है। हालांकि कंपनियों की आय को लेकर चिंता जरूर बनी हुई है। बाजार में रिटर्न के लिहाज से देखा जाए तो अगले 6 महीने में निफ्टी से 10 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है।

गौतम छाओछरिया के मुताबिक जूबिलंट फूड और टाटा मोटर्स के वैल्यूएशन महंगे लग रहे हैं इसीलिए इन शेयरों से दूरी बनाए रखने की सलाह है। टाटा मोटर्स के शेयरों में जेएलआर के नतीजों का असर पूरा हो चुका है। हालांकि मौजूदा स्तर पर केर्न इंडिया और जेपी एसोसिएट्स में दांव लगाया जा सकता है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव प्रसाद का कहना है कि हाल में किए गए सुधारों से ऑयल सेक्टर पर नजरिया बेहतर हुआ है। बढ़ते टैक्स बोझ के चलते कई एफएमसीजी कंपनियों की कमाई पर असर पड़ सकता है। साथ ही कई सेक्टरों को वर्किंग कैपिटल की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

संजीव प्रसाद के मुताबिक मौजूदा स्तर पर एनटीपीसी और पावर ग्रिड में दांव लगाया जा सकता है। एसेट क्वालिटी के आधार पर सरकारी बैंकों की बजाए प्राइवेट बैंक शेयरों में निवेश करना बेहतर होगा।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment