Monday, March 25, 2013

जीएमआर इंफ्रा 10% उछला; एनएचएआई से राहत:

किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद प्रोजेक्ट पर काम दोबारा शुरू करने के लिए जीएमआर इंफ्रा के प्रस्ताव पर एनएचएआई बोर्ड विचार कर सकता है। साथ ही जीएमआर इंफ्रा ने 300 मेगावॉट के वरोरा प्लांट से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जीएमआर इंफ्रा वरोरा में 300 मेगावॉट के 2 पावर प्लांट लगा रही है।

इन अच्छी खबरों के दम पर आज जीएमआर इंफ्रा के शेयरों ने जबर्दस्त उछाल भरी है। फिलहाल बीएसई पर जीएमआर इंफ्रा का शेयर 10 फीसदी की उछाल के साथ 22 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment