अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की बढ़त दिखा रहा है और भाव 1610 डॉलर के आसपास है। हालांकि घरेलू बाजार में सोने पर रुपये में मजबूती का असर पड़ा है। एमसीएक्स पर चांदी भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तरह तेजी नहीं दिखा पा रही है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 29,620 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 54,170 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
साइप्रस संकट टलने की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी आई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का भाव 94 डॉलर के पार निकल गया है। आईसीई पर ब्रेंट क्रूड भी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन मजबूत रुपये से घरेलू बाजार में कच्चे तेल की तेजी पर लगाम लग गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी चढ़कर 5,125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नेचुरल गैस में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नेचुरल गैस 214 रुपये के नीचे आ गया है।
बेस मेटल में आज गिरावट आई है। रुपये में मजबूती और ग्लोबल मार्केट में सुस्त कारोबार से घरेलू कीमतों पर दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 0.5 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉपर 0.3 फीसदी टूटकर 418.50 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.3 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की गिरावट आई है।
एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन में आज काफी उठापटक हो रही है। सोयाबीन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन अब इसमें तेजी दिख रही है और इसका भाव 3,650 रुपये के आसपास बना हुआ है। चना वायदा में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का भाव 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। दरअसल मंडियों में अब नई फसल की आवक जोर पकड़ रही है। फिलहाल एनसीडीईएक्स पर चना 3,350 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
मेंथा तेल में आज तेज गिरावट आई है और एमसीएक्स पर इसका भाव 1,100 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल इस साल मेंथा की बुआई ज्यादा हो रही है। ऐसे में मेंथा का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है।
जिंक एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 104.75, स्टॉपलॉस - 103.5 और लक्ष्य - 106.5
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 5140, स्टॉपलॉस - 5170 और लक्ष्य - 5070
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29740 और लक्ष्य - 29470
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 421, स्टॉपलॉस - 424.5 और लक्ष्य - 415
चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3370-3380, स्टॉपलॉस - 3405 और लक्ष्य - 3300
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3570 और लक्ष्य - 3670
मेंथा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 1150, स्टॉपलॉस - 1180 और लक्ष्य - 1050
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment