Monday, March 25, 2013

कमोडिटी बाजार: एग्री में कल क्या करें:

एग्री कमोडिटी में कारोबार बंद हो गया है। चने में जोरदार गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चना अप्रैल वायदा 1.5 फीसदी गिरा है। मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ने से वायदा में भी चने का भाव लुढ़क गया है। सोयाबीन में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई। सोयाऑयल में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है।

उत्तर प्रदेश में बुआई बढ़ने से एमसीएक्स पर मेंथा तेल में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा। साथ ही, आवक के दबाव में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड और सरसों में भी दबाव रहा। सरसों 0.75 फीसदी गिरी। कैस्टर सीड 3.5 फीसदी लुढ़का। हालांकि, चीनी 0.25 फीसदी की मजबूती पर बंद हुई है।

मसालों में बिकवाली हावी रही। एमसीएक्स पर इलायची में 1 फीसदी की गिरावट आई। एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसला। हल्दी 2 फीसदी टूटी। काली मिर्च 0.5 फीसदी कमजोर हुई। लाल मिर्च 1.5 फीसदी लुढ़की। धनिए में भी 1 फीसदी की गिरावट आई।

जीरा एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 13170-13220, स्टॉपलॉस - 13400, लक्ष्य - 12870

चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3360-3370, स्टॉपलॉस - 3410, लक्ष्य - 3280

घरेलू बाजार में सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 29550 रुपये के भी नीचे आ गया है। सोने में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स में सोना 0.5 फीसदी गिरा है।

रुपये में मजबूती से एमसीएक्स पर चांदी में भी गिरावट का रुख है और कॉमैक्स पर मजबूती का कोई फायदा घरेलू कारोबार को फिलहाल नहीं मिल रहा है। एमसीएक्स चांदी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में मजबूती दिख रही है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी चढ़कर 94 डॉलर के ऊपर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का फायदा घरेलू बाजार को भी मिला है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 5130 रुपये के ऊपर है।

हालांकि नेचुरल गैस में गिरावट आई है। नैचुरल गैस में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन इसका भाव अभी भी 210 रुपये के ऊपर है।

बेस मेटल में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 0.5-1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती का दबाव बेस मेटल्स पर पड़ा है।

कच्चा तेल: बेचें - 5145, लक्ष्य - 5090, स्टॉपलॉस - 5180

कॉपर: बेचें - 418.5, लक्ष्य - 413, स्टॉपलॉस - 422

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



No comments:

Post a Comment