Monday, March 25, 2013

राजनीतिक हलचल से डरे बाजार, सेंसेक्स 54 अंक गिरा:

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद देश के राजनीतिक माहौल पर चिंता बढ़ने से बाजार 0.3 फीसदी गिरे। सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 18681 और निफ्टी 17 अंक गिरकर 5634 पर बंद हुए।

दोपहर तक अच्छी तेजी दिखाने वाले मिडकैप शेयरों की भी पिटाई हुई। निफ्टी मिडकैप 0.75 फीसदी टूटा। बीएसई स्मॉलकैप में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई।

कैपिटल गुड्स शेयर 1.5 फीसदी टूटे। ऑटो, मेटल, बैंक, एफएमसीजी, तकनीकी, हेल्थकेयर शेयरों में 0.75-0.25 फीसदी की गिरावट आई। आईटी शेयर भी फिसले। रियल्टी, पावर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू शेयर 0.75-0.25 फीसदी मजबूत हुए।

बाजार की चाल

साइप्रस बेल आउट सौदे पर सहमति बनने से बाजारों ने जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की है। खुलते ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी ने भी 5700 के अहम आंकड़े को पार किया।

कारोबार के पहले ही घंटे में बाजार से शुरुआती बढ़त गायब हो गई, लेकिन बाजार 0.6 फीसदी की मजबूती बनाए रखने में कामयाब दिखे। मिडकैप शेयरों में 1.25 फीसदी की तेजी आई।

दोपहर तक मजबूत एशियाई संकेतों के दम पर घरेलू बाजारों में खरीदारी का रुझान जारी रहा। यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने से घरेलू बाजारों में भी जोश बढ़ता दिखा।

लेकिन, समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने की खबरों ने बाजार का मूड खराब कर दिया। बाजार में तेज गिरावट आई और बाजार लाल निशान में लुढ़के।

दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा और निफ्टी 5625 के नीचे पहुंचा। छोटे और मझौले शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव बढ़ा।

क्या चढ़ा, क्या गिरा

दिग्गजों में डीएलएफ 5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसके पहले 6 दिनों की गिरावट में डीएलएफ के शेयर 19 फीसदी टूटे थे।

डीजल के दाम बढ़ने के बाद बीपीसीएल 2 फीसदी और ओएनजीसी 1.75 फीसदी उछले। हालांकि, एचपीसीएल 0.6 फीसदी और इंडियन ऑयल 4 फीसदी टूटे।

एनटीपीसी के विंध्याचल थर्मल प्लांट की 500 मेगावॉट वाली दूसरी यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है। एनटीपीसी 2 फीसदी चढ़ा।

जीएमआर इंफ्रा 9 फीसदी उछला। खबर है कि किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद प्रोजेक्ट पर काम दोबारा शुरू करने के लिए जीएमआर इंफ्रा के प्रस्ताव पर एनएचएआई बोर्ड विचार कर सकता है।

सरकार की रिफाइनिंग कंपनियों के लिए रीइंश्योरेंस फंड लाने की योजना है। एस्सार ऑयल 8.5 फीसदी चढ़ा।

जियोडेसिक के शेयरों में 4.5 फीसदी की तेजी आई। जियोडेसिक का कहना है कि रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। स्टॉक स्प्लिट के खबर से गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 2 फीसदी मजबूत हुआ।

दिग्गजों में बैंक ऑफ बड़ौदा, हीरो मोटो, टाटा स्टील, आईडीएफसी, हिंडाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल 3-1 फीसदी लुढ़के। 

खबर है कि एलएंडटी फ्यूचर ग्रुप के नॉन-लाइफ बीमा कारोबार में 50 फीसदी हिस्सा खरीदने वाला है। एलएंडटी 2.5 फीसदी टूटा।

सीएजी अगले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑडिट को दोबारा शुरू कर सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.5 फीसदी गिरा।

शुरुआती तेजी के बाद किंगफिशर एयरलाइंस 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। कंपनी ने कर्मचारियों की जून महीने का वेतन जल्द देने का वादा किया है।

चेटीनाड सीमेंट ने डीलिस्टिंग का प्राइस 720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। चेटीनाड सीमेंट के शेयरों में 1 फीसदी तक की कमजोरी आई।

एमटीएनएल का बोर्ड आज सोवेरेन गारंटी बॉन्ड के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है। एमटीएनएल 1 फीसदी तक गिरा है।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

साइप्रस संकट का हल निकलने की वजह से वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान है। यूरोजोन के वित्त मंत्रियों ने साइप्रस बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बैंक के जमाकर्ताओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

एशियाई बाजारों में निक्केई और कॉस्पी 1.5 फीसदी चढ़े। ताइवान इंडेक्स, हैंग सैंग, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.75-0.25 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि, शंघाई कंपोजिट लाल निशान में बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती बढ़ती दिख रही है। सीएसी 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। डीएएक्स 1.25 फीसदी उछला है। एफटीएसई में 0.75 फीसदी की तेजी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 54.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शु्क्रवार को रुपया 54.33 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment