कैडबरी इंडिया को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंवेस्टीगेशन ने 252 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस इलाके के आधार पर मिलने वाली रियायतों के गलत इस्तेमाल को लेकर जारी किया गया है।
जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंवेस्टीगेशन को कैडबरी इंडिया के खिलाफ 213 करोड़ रुपये के 2 टैक्स चोरी मामले के मिले हैं। टैक्स चोरी के मामले 2009-10 से लेकर 2012-अक्टूबर 2013 के बीच के हैं।
पहला मामला कैडबरी इंडिया की हिमाचल यूनिट का है और 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की जांच चल रही है। दूसरा मामला कंपनी द्वारा 13 करोड़ रुपये के सर्विस टैक्स न चुकाने को लेकर है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंवेस्टीगेशन को कैडबरी इंडिया के खिलाफ 213 करोड़ रुपये के 2 टैक्स चोरी मामले के मिले हैं। टैक्स चोरी के मामले 2009-10 से लेकर 2012-अक्टूबर 2013 के बीच के हैं।
पहला मामला कैडबरी इंडिया की हिमाचल यूनिट का है और 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की जांच चल रही है। दूसरा मामला कंपनी द्वारा 13 करोड़ रुपये के सर्विस टैक्स न चुकाने को लेकर है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment