शेयर बाजार में आज भले ही सब कुछ अच्छा है लेकिन दुनिया के तमाम बाजारों में आज कल अमेरिका के खर्च को लेकर फिक्र है। बाजारों को लग रहा है कि अगर अमेरिकी सरकार ने खर्च घटा दिया तो इंडस्ट्रियल एक्टिविटी घट जाएगी। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट इससे इत्तफाक नहीं रखते हैं।
वॉरेन बफेट का कहना है कि खर्चों में कटौती के फैसले का असर राहत पैकेज पर होगा। लेकिन खर्चों में कटौती का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं होगा। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमी रिकवरी जारी रहेगी।
वॉरेन बफेट का मानना है कि कई साल पहले मंदी के बावजूद राहत पैकेज की रकम बड़ी है। लिहाजा ओबामा सरकार को राहत पैकेज में कटौती करनी चाहिए। राहत पैकेज का फायदा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मिल चुका है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
वॉरेन बफेट का कहना है कि खर्चों में कटौती के फैसले का असर राहत पैकेज पर होगा। लेकिन खर्चों में कटौती का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर खास असर नहीं होगा। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमी रिकवरी जारी रहेगी।
वॉरेन बफेट का मानना है कि कई साल पहले मंदी के बावजूद राहत पैकेज की रकम बड़ी है। लिहाजा ओबामा सरकार को राहत पैकेज में कटौती करनी चाहिए। राहत पैकेज का फायदा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मिल चुका है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment