Tuesday, March 12, 2013

अरहर की पैदावार घटने से दलहन के दाम चढ़े:

महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में पैदावार घटने के अनुमान से अरहर में तेजी आई है। पिछले 1 साल में अरहर का भाव करीब 40 फीसदी तक बढ़ गया है। अरहर की कीमतों में आई तेजी का असर अब दूसरी दलहन पर भी देखने को मिला है।

कानपुर के हाजिर बाजार में अरहर का भाव 4,500 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं उड़द का भाव 3,300 रुपये और मसूर का भाव 3,900 रुपये पर पहुंच गया है। कानपुर के बाजार में चने का भाव 3,475 रुपये पर पहुंच गया है। 

हालांकि चने की नई फसल की आवक शुरू हो गई है और वायदा में चने का भाव चढ़ा है। एनसीडीईएक्स पर चना 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 3,400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com




No comments:

Post a Comment