घरेलू बाजार में सोने और चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है। दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती का असर सोने और चांदी पर दबाव के रूप में दिख रहा है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 0.15 फीसदी और चांदी 0.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी उछलकर 93.7 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,500 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 51,200 रुपये के आसपास बनी हुई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 5,100 रुपये के पार पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5-0.2 फीसदी की तेजी आई है। कॉपर 0.25 फीसदी चढ़कर 409 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की मजबूती आई है।
इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी की उछाल के साथ 6,850 रुपये के पार पहुंच गई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर जौ में 1 फीसदी से ज्यादा और सोयाबीन में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 408.5-408.7, स्टॉपलॉस - 406 और लक्ष्य - 412.80/414.5
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5091-5093, स्टॉपलॉस - 5065 और लक्ष्य - 5140/5165
क्रूड पाम ऑयल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 466, स्टॉपलॉस - 463 और लक्ष्य - 472
जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 13700, स्टॉपलॉस - 13590 और लक्ष्य - 13900
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment