वायदा बाजार आयोग एफएमसी ने सोयाबीन में एकतरफा तेजी को देखते हुए इसके अप्रैल वायदा में खरीद पर 10 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन लगा दिया है। ये मार्जिन बुधवार यानि 10 अप्रैल से देनी होगी। इस ऐलान के बाद सोयाबीन के अप्रैल वायदा में तो गिरावट आई है, लेकिन मई वायदा करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का मई वायदा 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 4,000 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं इस बीच मांग बढ़ने से हल्दी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी उछलकर 7,000 रुपये के पार पहुंच गई है।
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3970-3980, स्टॉपलॉस - 3920 और लक्ष्य - 4080
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6900-6950, स्टॉपलॉस - 6800 और लक्ष्य - 7200
अमेरिकी पेट्रोलियन इंस्टीट्यूट आज आपनी रिपोर्ट जारी करने वाला है। लेकिन इससे पहले कच्चे तेल में तेजी आई है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी और ये 23 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया था।
घरेलू बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में बढ़त दिख रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चा तेल 0.2 फीसदी तक चढ़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर भी कच्चा तेल 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 5,100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। नेचुरल गैस में भी गिरावट के बाद आज हल्का सुधार दिख रहा है। हालांकि नेचुरल गैस 225 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोने के लिए आज कोई खास संकेत नजर नहीं आ रहा और शायद इसी वजह से इसमें बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार पर सोने में दबाव बना हुआ है। लेकिन चांदी की चाल सोने के विपरीत है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ 29,525 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी चढ़कर 51,360 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
चीन के खुदरा महंगाई दर में बढ़त देखने को मिली है, जबकि थोक महंगाई में गिरावट आई है। इस बीच घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती के बावजूद बेस मेटल्स में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉपर का भाव एक बार फिर से 410 रुपये के पार चला गया है। वहीं निकेल में भी तेजी आई है, लेकिन ये 900 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29560, स्टॉपलॉस - 29630 और लक्ष्य - 29400
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 51480, स्टॉपलॉस - 51700 और लक्ष्य - 51000
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5050 और लक्ष्य - 5140
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 408.10, स्टॉपलॉस - 406.50 और लक्ष्य - 412.50
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment