Saturday, September 14, 2013

अमेरिकी बाजार 0.5% की बढ़त पर बंद




हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी रही। ब्लूचिप शेयरों वाला इंडेक्स डाओ जोंस 0.5 फीसदी चढ़ा। वहीं नैस्डैक भी हरे निशान के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को डाओ जोंस 75.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 15,376 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 6.2 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,722.2 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.5 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 1,688 पर बंद हुआ।

आर्थिक आंकड़ों की बात करें तो सितंबर के लिए कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स 76.8 पर पहुंच गया है। इकोनॉमिस्ट को अनुमान 82 का था। इसके अलावा अगस्त में रिटेल बिक्री 0.2 फीसदी बढ़ी है जबकि अनुमान 0.4 फीसदी का था।

डाओ के लिए पिछला हफ्ता इस साल का सबसे अच्छा हफ्ता साबित हुआ। पिछले हफ्ते डाओ जोंस ने 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते होने वाली फेड की बैठक पर है। जहां क्यूई3 को वापस लेने पर फैसला होगा। इकोनॉमिस्ट के बीच एक पोल के मुताबिक फेड बॉन्ड खरीद में 10 अरब डॉलर की कटौती कर सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment