Saturday, September 14, 2013

आधी रात से पेट्रोल करीब 2 रुपये महंगा




महंगाई से परेशान आम आदमी की मुसीबत और बढ़ गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। वैट शामिल नहीं है। वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल करीब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा। नई कीमत आधी रात से लागू होगी।

अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 74.10 रुपये के बजाय 76.06 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.57 रुपये से बढ़कर 83.63 रुपये होगी। कोलकता में पेट्रोल की नई कीमत 83.62 रुपये और चेन्नई में 79.55 रुपये होगी।

इंडियन ऑयल का कहना है कि फिलहाल डीजल की बिक्री पर कंपनी को 14.50 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है। वित्त वर्ष 2014 में सब्सिडी पर ईंधन बेचने से कंपनी को कुल 82000 करोड़ रुपये का घाटा होने की संभावना है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक रुपये में आई कमजोरी और कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अगर अगले 15 दिन तक रुपये में रिकवरी जारी रही, तो पेट्रोल सस्ता किया जा सकता है।

ऑयल एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा के मुताबिक डीजल की अंडररिकवरी की भरपाई करने के लिए कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं। चुनावों को देखते हुए सरकार डीजल महंगा करने से कतरा रही है। लेकिन, जल्द सरकार को डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment