Thursday, September 5, 2013

सेंसेक्स 19000 के पार, निफ्टी में 150 अंकों की तेजी




अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों और रुपये की मजबूती से घरेलू बाजारों ने तेजी की उड़ान भर ली है। बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी से भारतीय बाजारों में मजबूती नजर आ रही है। वहीं रुपये में आई जोरदार तेजी से आईटी और टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली बढ़ गई है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 477 अंक यानि 2.6 फीसदी की मजबूती के साथ 19,045 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 157 अंक यानि 2.9 फीसदी की उछाल के साथ 5,605 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान सभी बैंक शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। वहीं निफ्टी 16 अगस्त 2013 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 28 अगस्त 2013 को 5118 के स्तर से निफ्टी में 10 फीसदी की रिकवरी दिखी है। साथ ही 28 अगस्त 2013 को 8366 के निचले स्तरों से बैंक निफ्टी में 15 फीसदी की रिकवरी आई है।

दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी और एसबीआई सबसे ज्यादा 10.4-4.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयर 2.2-0.8 फीसदी तक गिर गए हैं।

मिडकैप शेयरों में आंध्रा बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, फेडरल बैंक, आईएनजी वैश्य बैंक और यूनाइटेड बैंक सबसे ज्यादा 6.9-5 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एमबीएल इंफ्रा, रत्नमणि मेटल, डालमिया भारत, सुप्रीम इंफ्रा और एस्ट्रल पॉलि सबसे ज्याद 19.4-5.6 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में पिपावाव डिफेंस, इंडियन इंफोटेक, फ्रेसेनियस काबी, ईआईएच और बॉम्बे रेयॉन सबसे ज्यादा 4.9-1.7 फीसदी तक गिर गए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सांवरिया एग्रो, श्री ग्लोबल ट्रेड, सागर सीमेंट, संघवी मूवर्स और नॉर्थ ईस्टर्न सबसे ज्यादा 5.4-2.4 फीसदी तक टूटे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार करीब 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। डाओ जोंस 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 14,930.87 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ 3,649 पर बंद होने में कामयाब रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 1,653 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों की जोरदार उछाल का फायदा एशियाई बाजारों को भी मिला है। एशियाई बाजारों में 1 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया है।

हालांकि जापान का बाजार निक्केई 26 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 14,028 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेकिन हैंग सेंग 274 अंक यानि 1.2 फीसदी चढ़कर 22,600 के स्तर पर पहुंच गया है। एसजीएक्स निफ्टी 178.5 अंक यानि 3.2 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 5,619 के स्तर पर पहुंच गया है।

स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.1 फीसदी की तेजी आई है, जबकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी करीब 1 फीसदी तक मजबूत हुआ है। ताइवान इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दिख रही है, लेकिन शंघाई कम्पोजिट सपाट नजर आ रहा है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment