Thursday, September 5, 2013

आखिर क्यों आई बैंक शेयरों में तूफानी तेजी!




आज के कारोबारी सत्र में बैंक शेयरों में जबर्दस्त तेजी का माहौल रहा। बैंक निफ्टी जहां 9.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, तो वहीं यस बैंक में करीब 23 फीसदी की तेजी दिखी। 

रुपये की गिरावट रुकने से बैंक शेयरों में शानदार उछाल रहा। साथ ही आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों को रुपये में ट्रेडिंग और हेजिंग की छूट दे दी है जिसका असर भी बैंक शेयरों पर नजर आया। इसके अलावा एसएलआर घटाने की दिशा में कदम उठाने का वादा किया और नई शाखाएं खोलने की आजादी दी है।

रघुराम राजन ने नए बैंकिंग लाइसेंस की समय सीमा तय कर दी है। मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने का वादा किया है। एनपीए की वसूली में सख्ती और इंटरेस्ट रेट फ्यूचर्स शुरू करने की योजना बनाई है। वहीं विदेश में चल रही रुपये/डॉलर की ट्रेडिंग को देश में लाने की कोशिश की जाएगी।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment