बाजार में निचले स्तर स्थिर हो चुके हैं ये कहना मुश्किल है। बाजार में लगभग 1 महीने के लिए उठापठक जारी रह सकती है। बाजार में ट्रेडिंग करना काफी कठिन होता जा रहा है। अगले 3-6 महीने में निफ्टी में 5000 तक के निचले स्तर भी देखे जा सकते हैं और ऊपर की तरफ 5900 के स्तर आ सकते हैं।
छोटी अवधि के निवेशकों को बाजार से दूर रहना चाहिए। जब बाजार में गिरावट हो तो इसमें खरीदारी करनी चाहिए। निवेशकों को लंबी अवधि के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकों में यस बैंक और एफएमसीजी में आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में खरीदारी करनी चाहिए।
बाजार में आम चुनाव तक 5800-6000 तक के स्तर देखे जा सकते हैं। वैश्विक मोर्च पर कई घटनाएं होने वाली हैं। जी20 बैठक, फेड बैठक आदि पर बाजार की नजरें रहेंगी। भारतीय बाजारों की चाल भी वैश्विक बाजारों की दिशा पर निर्भर करेगी।
बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के बाद वैल्यूएशन अच्छे हो चुके हैं और इनमें निवेश का मौका है। इसके अलावा लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) का शेयर भी अच्छे ऑर्डर के चलते अच्छी ग्रोथ दिखा सकता है। मिडकैप शेयरों में कमिंस इंडिया में खरीदारी के जरिए अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment