Thursday, September 5, 2013

जानिए कौन से शेयर रहेंगे आज खबरों में




शेयरों पर दांव लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है। इसमें इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है कि लगाया गया दांव सटीक बैठेगा या नहीं। लेकिन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईओबी

वित्त मंत्रालय ने पीएसयू बैंकों में 14,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले को अगली तिमाही तक डाल दिया है। दूसरी तिमाही के नतीजों की समीक्षा के बाद ये पूंजी डालने पर विचार होगा।

यूनिकेम लेबौरेटरीज

मायलन ने यूनिकेम लेबौरेटरीज के पीतमपुर एसईजेड बेस्ड प्लांट में पूरा हिस्सा खरीद लिया है। ये डील 155 करोड़ रुपये में हुई है।

फ्यूचर वेंचर्स

कंपनी अपनी एंटरटेनमेंट और एजूकेशन कंपनी एसीके मीडिया में 65 फीसदी हिस्सेदारी 2.5-2.9 करोड़ डॉलर में बेचने पर बातचीत कर रही है।

अपोलो टायर्स

स्विस फाइनेंस कॉर्पोरेशन (मॉरीशस) ने कंपनी 25.6 लाख शेयर 64.98 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं।

सुजलॉन एनर्जी

कंपनी के देनदारों ने कंपनी पर रोक लगाते हुए कहा कि कंपनी अपने लेनदारों जिसमें एफसीसीबी होल्डर भी शामिल हैं, उन्हें कोई भी कैश पेमेंट नहीं कर सकती है।

जेट एयरवेज

कंपनी ने किरायों में 25 फीसदी बढ़त तुरंत प्रभाव से लागू की।

गीतांजलि जेम्स

कंपनी के प्रमोटर्स ने 26 अगस्त को 15.6 लाख शेयर्स गिरवी रखे हैं।

श्रेई इंफ्रा

कंपनी की केएस ऑयल की 90 विंड मिल खरीदने पर नजरे हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment