Monday, September 16, 2013

सेंसेक्स 20000 के पार, निफ्टी 5950 के करीब,




रुपये में आई शानदार रिकवरी और एशियाई बाजारों की जोरदार उछाल से घरेलू बाजारों को जबर्दस्त सहारा मिला है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 62.50 के स्तर तक मजबूत हुआ है।

वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, ऑटो, पावर और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के बल पर भारतीय बाजारों में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी है। दिग्गजों में आई उछाल के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 330 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 20,064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 5,947 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान एक्सिस बैंक, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 3.3-2.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि रैनबैक्सी 27 फीसदी तक गिर गया है। साथ ही दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक 1.5 फीसदी, विप्रो 0.6 फीसदी और इंफोसिस 0.2 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में ईआईडी पैरी, रेडिंग्टन इंडिया, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, आईआरबी इंफ्रा और साउथ इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 4.5-3.4 फीसदी तक चढ़े हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में मन इंडस्ट्रीज, एचसीएल इंफो, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, सिम्प्लेक्स इंफ्रा और ग्रैविटा इंडिया 12.6-7.2 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में स्ट्राइड्स आर्कोलैब, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, वैबको इंडिया, इंडियन इंफोटेक और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 4.8-1.5 फीसदी तक गिर गए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में श्री ग्लोबल ट्रेड, इंडियन मेटल्स, एल्डर फार्मा, हटसन एग्रो और सीलन एक्सप्लोरेशन 8.7-2.8 फीसदी तक टूटे हैं।

इधर, एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं कोरिया का बाजार कोस्पी 0.5 फीसदी ऊपर है। एसजीएक्स निफ्टी में 95.5 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार उछाल के साथ 5970 पर कारोबार हो रहा है।

हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि हैंग सेंग में 1 फीसदी से ज्यादा की अच्छी तेजी देखी जा रही है। स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 1.5 फीसदी की उछाल आई है, जबकि ताइवान इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment