Monday, September 16, 2013

मंदी की चपेट में होटल इंडस्ट्री



इकोनॉमी में स्लोडाउन का असर देश की होटल इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा है। गुजरात के होटल एसोसिएशन के मुताबिक सिर्फ अहमदाबाद में होटलों के 15 फीसदी से ज्यादा कमरे खाली हैं। ऐसे में होटल इंडस्ट्री इस स्लोडाउन से निपटने के लिए नए तरीके आजमा रही है।

हर वक्त बिजनेस जगत के लोगों से भरा रहने वाले अहमदाबाद का मशहूर होटल कंट्रीयार्ड मैरियट आजकल सूना-सूना नजर आ रहा है। खास तौर पर बिजनेस ट्रैवल काफी कम हो गए हैं, इस वजह से होटलों की आमदनी में 10 फीसदी तक की कमी आ गई है।

मंदी से निपटने के लिए होटल किराए में कमी तो नहीं कर रहे हैं, पर कई दूसरे सहूलियत दे रहे हैं। जिनमें लोकल ट्रांसपोर्टेशन, साइट सीन और फ्री फूड जैसे आकर्षक ऑफर हैं।

इंडस्ट्री की स्लोडाउन के चलते गुजरात में होटल ऑक्यूपेंसी रेट में कटौती आई है, लेकिन फिर भी होटल अपना किराया कम नहीं करना चाहते। होटल कारोबारी आने वाले फेस्टिव सीजन में ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस पर नजर जरूर बनी रहेगी कि क्या वाकई में होटलों की ऑक्यूपेंसी फुल होती है या नहीं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment