सीरिया संकट टलने से कच्चे तेल में नरमी का रुख है। वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मजबूती का रुख है।
फिलहाल नायमैक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 106.7 डॉलर के स्तर पर आ गया है। ब्रेंट क्रूड भी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 111 डॉलर के नीचे आ गया है।
कॉमैक्स पर सोना 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 1,330.5 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर चांदी 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 22.2 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में सपाट कारोबार हो रहा है।
कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 6950, स्टॉपलॉस - 7000 और लक्ष्य - 6850
निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 890, स्टॉपलॉस - 910 और लक्ष्य - 850
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment