यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए दोबारा इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है। यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसिस (जीएमपी) नियमों के उल्लंघन के लिए इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है।
यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट की खबर के बाद रैनबैक्सी का शेयर 32 फीसदी तक टूटा। वहीं अब रैनबैक्सी 26 फीसदी लुढ़ककर 338 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। यूएस एफडीए की तरफ से रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए मई 2012 में फॉर्म 483 का नोटिस मिला था। यूएस एफडीए के फॉर्म 483 में जांच के बाद की रिपोर्ट दी जाती है।
रैनबैक्सी के मोहाली प्लांट पर इंपोर्ट अलर्ट से आय पर असर नहीं होगा। लेकिन दूसरे प्लांट से रैनबैक्सी अपनी आपूर्ति कैसे बरकरार रखेगी, ये जरूर चिंता का विषय है। दरअसल भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने के कारण भारतीय कंपनियों को लेकर यूएस एफडीए काफी सतर्क है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment