Monday, February 25, 2013

मिडकैप में हड़कंप, कोर एजुकेशन 63.5% टूटा:

कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट आई है। कोर एजुकेशन के शेयर 60 फीसदी से ज्यादा टूटे। वेल्स्पन कॉर्प 17.5 फीसदी, एबीजी शिपयार्ड 20 फीसदी, अंजनेया लाइफ 20 फीसदी और ऑर्बिट कॉर्प 11.7 फीसदी लुढ़के। हालांकि, बिकवाली क्यों आई इसकी वजह साफ नहीं है।

लेकिन, इन सभी शेयरों में बात जो एक जैसी है, वो है इन कंपनियों के प्रमोटरों ने अपना बड़ा हिस्सा गिरवी रखा हुआ है। कोर एजुकेशन में प्रोमोटरों की 46.45 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें से 47.39 फीसदी हिस्सा गिरवी है। वेल्स्पन कॉर्प में प्रोमोटरों की 36.04 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें से 40.48 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी गई है। एबीजी शिपयार्ड में प्रोमोटरों की 62.03 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें से 64.17 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी गई है।

वहीं ऑर्बिट कॉर्प में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 48.33 फीसदी है, जिसमें से 78.66 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है। अंजानेया लाइफ में प्रोमोटरों की 46.79 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें से 94.40 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी गई है।

साथ ही सबसे ज्यादा गिरावट उन चुनिंदा मिडकैप शेयरों में देखने को मिली है जिनमें रेलिगेयर फिनवेस्ट और मेंटॉर कैपिटल की बड़ी हिस्सेदारी है। खबर है कि रेलिगेयर फिनवेस्ट ने गिरवी रखे शेयरों की बड़ी मात्रा में बिकवाली की है।

रेलिगेयर फिनवेस्ट की अंजानेया लाइफकेयर में 13 फीसदी, एबीजी शिपयार्ड में 10 फीसदी और कोर एजूकेशन में 2.18 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं मेंटॉर कैपिटल की एबीजी शिपयार्ड में 2.05 फीसदी, कोर एजुकेशन में 1.2 फीसदी और वेल्स्पन कॉर्प में 2.86 फीसदी हिस्सेदारी है।

ये भी माना जा रहा है कि कंपनियों के शेयर गिरवी रखकर कर्ज देने वालों ने शेयरों में बिकवाली की जिससे मिडकैप शेयरों में गिरावट हावी हुई है। साथ ही कुछ ब्रोकरों ने मार्जिन फंडिंग की सीमा घटाए जाने से भी शेयरों की पिटाई होने की बात कही जा रही है। वहीं कुछ मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट का असर दूसरी कंपनियों पर पड़ने से मिडकैप शेयर टूट गए।

इरोस इंटरनेशनल के शेयर भी 19 फीसदी टूटा है। इरोस इंटरनेशनल के सीएफओ कमल जैन का कहना है कि शेयर में किसने बिकवाली की है, इसकी जानकारी कंपनी को नहीं है।

कमल जैन के मुताबिक प्रमोटर की कंपनी में 75 फीसदी हिस्सेदारी, जिसमें से हिस्सा गिरवी नहीं रखा गया है।

ऑर्बिट कॉर्प के हेड (फाइनेंस), रामाश्रय यादव का कहना है कि कंपनी के शेयर एडेलवाइज और आईएफसीआई गिरवी रखे हुए हैं, लेकिन इन दोनों की तरफ से बिकवाली नहीं की गई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment