आज कारोबार में मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट आई है। कोर एजुकेशन के शेयर 60 फीसदी से ज्यादा टूटे। कोर एजुकेशन के शेयर 60 फीसदी से ज्यादा टूटे। वेल्स्पन कॉर्प 30 फीसदी, एबीजी शिपयार्ड 20 फीसदी, अंजनेया लाइफ 20 फीसदी और ऑर्बिट कॉर्प 17 फीसदी लुढ़के हैं। हालांकि, बिकवाली क्यों आई इसकी वजह साफ नहीं है। इन शेयरों में क्या करना चाहिए इस पर रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा ने अपनी राय दी है।
ऑर्बिट कॉर्पः
इस शेयर में प्रोमोटर के शेयर गिरवी रखे होने की वजह से तेज गिरावट आई है। मार्जिन की कमी के चलते इस शेयर में गिरावट देखी जा रही है। ये शेयर भारी दबाव के चलते नीचे गिर रहा है। कंपनी के फंडामेंटल अच्छे थे लेकिन इसमें अभी बिकवाली कर लेना ही ठीक रहेगा। इसमें बिकवाली करके एस्कॉर्ट्स के शेयर में निवेश कर लेना चाहिए।
कोर एजूकेशनः
इस कंपनी में भी प्रोमोटरों की हिस्सेदारी गिरवी रखी है और निवेशकों को फंडामेंटल कमजोर होने का डर सता रहा है। फिलहाल खबरों के चलते शेयर में गिरावट रहेगी इसलिए इस शेयर से भी निवेशकों को निवेश निकाल लेना चाहिए। कंपनी में पिछले 5 साल में हर साल 1 बार 30-40 फीसदी की गिरावट आना इस बात का संकेत है कि शेयर में मनमाने तरीके से कीमतों को ऊपर नीचे किया जाता है। इस तरह के शेयरों से बचकर चलना चाहिए।
जहां बाजार में मिडकैप शेयरों में पिटाई देखी जा रही है वहीं कुछ ऐसे शेयर भी हैं जिनमें निवेश के जरिए अच्छी कमाई की जी सकती है। डी डी शर्मा ने अपार इंडस्ट्रीज, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है। इसके अलावा डी डी शर्मा के मुताबिक युनाइटेड फॉस्फोरस, जेएम फाइनेंशियल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में खरीदारी की जा सकती है।
डी डी शर्मा का मानना है कि जिन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है उन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हैं और इनके वैल्यूएशन काफी अच्छे हो चुके हैं। इन शेयरों में 3-4 महीनों में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। अगर ज्यादा समय के लिए रखा जाए तो ये शेयर और भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment