इंतजार की घड़िया खत्म होने को हैं और 26 फरवरी को रेल बजट पेश होने वाला है। रेल बजट के बाद किन शेयरों में निवेश करने से होगा मुनाफा और कौन से शेयर कराएंगे कमाई इस पर जानकारों ने अपनी राय दी है।
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स के राजेश अग्रवाल के चुनिंदा रेल शेयर
टीटागढ़ वैगन्सः
राजेश अग्रवाल के मुताबिक टीटागढ़ वैगन्स के शेयरों के लिए नकारात्मक खबरों का समय खत्म हो चुका है। हालांकि कल तक शेयर 350 रुपये तक नहीं जा पाएगा। टीटागढ़ वैगन्स वैगन्स मैन्यूफैक्चरिंग में अग्रणी कंपनी है। रेलवे किराये बढ़ने के चलते रेलवे के पास फंड बढ़ेंगे और इससे नए वैगन्स के लिए ऑर्डर दिए जाएंगे जिनका फायदा कंपनी को मिल सकता है। शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखना चाहिए। 1 साल में टीटागढ़ वैगन्स का शेयर 350 रुपये तक जा सकता है।
कालिंदी रेलः
कंपनी रेलवे स्पिनिंग और ईपीयू सेगमेंट में काम करती है। रेल बजट के बाद कंपनी को नए ऑर्डर मिल सकते हैं। इसके चलते शेयर में तेजी आ सकती है। 6 महीने में कालिंदी रेल का शेयर 90-95 रुपये तक जा सकता है। अगर निवेशक इतने समय के लिए नहीं रुकना चाहते हैं तो शेयर में कुछ उछाल आने पर निवेश निकाल सकते हैं।
बीईएमएलः
कंपनी कोच बनाने के क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी के 50 फीसदी ऑर्डर रेलवे से और 50 फीसदी ऑर्डर माइनिंग सेक्टर से आते हैं। माइनिंग सेक्टर में दिक्कतों का कंपनी के कारोबार पर असर देखा जा रहा है। हालांकि अब रेलवे से नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद बन रही है और माइनिंग सेक्टर से भी नए ऑर्डर मिल सकते है। हाल ही में कंपनी को 600 कोच बनाने का ऑर्डर मिला है। कल के रेट बजट में नए कोचों के मोर्चों पर कुछ सुधार देखने को मिल सकते हैं। 6 महीने में बीईएमएल का शेयर 20 फीसदी का उछाल दिखा सकता है।
कंटेनर कॉर्पोरेशन (कॉनकॉर):
इस शेयर में रेल बजट से पहले कुछ मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। जिन निवेशकों को शेयर में मुनाफा मिल रहा है उन्हें कल के रेल बजट से पहले इसमें मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए क्योंकि कल के बजट के बाद इसमें कुछ गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि ये कंपनी अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कंपनी है लेकिन अगर इसमें कुछ गिरावट आती है तो निवेशकों को दोबारा शेयर में पोजीशन बनानी चाहिए।
स्टोन इंडियाः
इस कंपनी के पिछले 3-4 तिमाही के नतीजे काफी खराब रहे हैं। कंपनी रेलवे के ब्रेक बनाती है। इसमें और तेजी आने की उम्मीद नहीं है। बजट से पहले इसमें नई खरीदारी करने की राय नहीं है।
आर के ग्लोबल के राकेश बंसल के चुनिंदा रेल शेयर
टैक्समैको रेलः
राकेश बंसल के मुताबिक शेयर में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। अगर 59 रुपये का स्टॉपलॉस टूट जाता है तो शेयर नीचे की तरफ 51 रुपये तक जा सकता है। फिलहाल इस शेयर में 59 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। अगर नई खरीदारी करनी है तो 51 रुपये से नीचे मिलने पर शेयर में नई पोजीशन ले सकते हैं।
बीएचईएलः
शेयर 200 से 216 रुपये के बीच घूम रहा है। अगर शेयर 216-218 रुपये तक जाता है तो शेयर में से निवेश निकाल लेना चाहिए। आने वाले दिनों में शेयर 200 रुपये से भी नीचे जा सकता है। अगर रेल बजट के बाद कंपनी के लिए सकारात्मक स्थिति बनती है तो उस समय शेयर में नई खरीदारी की जा सकती है।
एसीसीः
अगर रेल बजट में माल भाड़ा बढ़ता है तो सीमेंट कंपनियों की लागत बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में एसीसी जैसी दिग्गज सीमेंट कंपनी पर दबाव बढ़ सकता है। एसीसी में 1300 रुपये के स्तर पर नजर रखें। अगर शेयर 1300 रुपये से ऊपर टिक नहीं पाता है तो शेयर में और गिरावट आ सकती है। फिलहाल शेयर में नई खरीदारी करने से बचना चाहिए। रेल बजट के बाद शेयर में नई खरीदारी करने के बारे में सोच सकते हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
No comments:
Post a Comment