वित्त वर्ष 2013 समाप्ति के कगार पर है, यह वित्त वर्ष बाजार के लिए काफी मिलाजुला रहा है। आर्थिक मोर्चे पर बाजार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यहां यह आकलन करना बेहद जरूरी है कि इस कारोबारी साल में निवेशकों ने क्या खोया और क्या पाया है। यहां हम बता रहें हैं ऐसे शेयर जो वित्त वर्ष 2013 में हिट और फ्लॉप रहे हैं, वहीं आगामी कारोबारी साल में इन शेयरों की चाल कैसी रहेगी।
आईटीसी
आईटीसी के शेयर ने वित्त वर्ष 2013 में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं फिलहाल शेयर में 310-320 रुपये के स्तर पर रेसिस्टेंस है। ऐसे में मौजूदा निवेशकों को 300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहना चाहिए। हालांकि आनेवाले कारोबारी साल रिटर्न की तुलना में मौजूदा साल से कमजोर रहने की आशंका है।
एचयूएल
एचयूएल में ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखी गई है, हालांकि शेयर में अह रिकवरी हो रही है। शेयर यदि 495-500 रुपये के स्तर पर आता है तो इसमें बिकवाली की रणनीति बनानी चाहिए। वहीं वित्त वर्ष 2014 एचयूएल के शेयर के लिए ज्यादा आकर्षक नहीं लग रहा है।
एचसीएल टेक
एचसीएल टेक के शेयर में वित्त वर्ष 2013 में 60 फीसदी का सकारात्मक रिटर्न दिया है। लंबी अवधि के लिहाज से ये शेयर काफी शानदार है। निवेशकों को इसमें बने रहना चाहिए, आनेवाले समय में शेयर 1,000-1,020 रुपये तक से स्तर छूने की क्षमता रखता है।
जिंदल स्टील एंड पावर
जिंदल के शेयर ने वित्त वर्ष 2013 में 35 फीसदी के नकारात्मक रिटर्न दिया है। फंडामेंटल नजरिए से शेयर काफी कमजोर लग रहा है। वहीं अगले 3 महीनों में शेयर में मौजूदा स्तरों से और ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है।
बीएचईएल
वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल के शेयर में करीब 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से शेयर से दूरी बनाए रखना चाहिए। आनेवाले समय में शेयर लुढ़ककर 150-140 रुपये के स्तर दिखा सकता है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment