एग्री कमोडिटीज में कारोबार खत्म हो गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन इन्ट्राडे में करीब 2 फीसदी टूटा था। हालांकि, सोयाबीन में रिकवरी दिखी और सोयाबीन 0.3 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुआ। सरसों में मामूली बढ़त दिखी। सोयाऑयल लाल निशान में बंद हुआ।
चीनी में 0.7 फीसदी की गिरावट आई। गेहूं 1 फीसदी टूटा। मंडियों में आवक बढ़ने की वजह से चना 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुआ। एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल 3 फीसदी लुढ़का। वहीं, आलू में 3 फीसदी का उछाल नजर आया। सीपीओ में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई।
मसालों में एमसीएक्स पर इलायची 1 फीसदी चढ़ी। एनसीडीईएक्स पर जीरा भी 1 फीसदी मजबूत हुआ। काली मिर्च में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई। हालांकि, लाल मिर्च करीब 2.5 फीसदी टूटी। हल्दी भी 1.5 फीसदी गिरी।
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 3655, स्टॉपलॉस - 3580, लक्ष्य - 3730-3735
कॉकुड एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 1542, स्टॉपलॉस - 3480, लक्ष्य - 1559-1560
शाम के सत्र के लिए नॉन-एग्री में रणनीति
सोने में गिरावट बढ़ गई है। घरेलू बाजार में सोने का भाव 0.25 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। कॉमैक्स पर सोना 1600 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। चांदी में भी बिकवाली का दबाव है।
कच्चे तेल तेजी आई है। जर्मनी और इटली के अच्छे आंकड़ों से नायमैक्स पर कच्चा तेल 97 डॉलर की ओर बढ़ता दिख रहा है। इसी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है। आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर के पास पहुंच गया है।
222 रुपये के ऊपर जाने के बाद नैचुरल गैस पर बिकवाली का दबाव आया है। एमसीएक्स पर फिलहाल नैचुरल गैस पर 1 फीसदी गिर चुकी है।
बेस मेटल्स पर दबाव जारी है। जिंक 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरा है। निकेल, लेड, एल्यूमिनियम में भी कमजोरी है। हालांकि, कॉपर में सुस्ती है। एलएमई पर कॉपर में तेजी है।
किस पर रहेगी नजर: फरवरी में जर्मनी का रिटेल सेल्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ गई है। इसके साथ ही मार्च के दौरान जर्मनी में बेरोजगारी की दर में करीब 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा इटली के बिजनेस कॉन्फिडेंस में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इटली का बिजनेस कॉन्फिडेंस बढ़कर 88.9 प्वाइंट पर पहुंच गया है। आज अमेरिका में जीडीपी के आंकड़े आने वाले हैं। साथ ही, अमेरिका में वीकली जॉबलेस डेटा भी जारी किया जाएगा।
कच्चा तेल: खरीदें - 5220, स्टॉपलॉस - 5190, लक्ष्य - 5290
जिंक एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 104, स्टॉपलॉस - 105, लक्ष्य - 102.5
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 418, स्टॉपलॉस - 421, लक्ष्य - 412
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment