Thursday, March 28, 2013

अप्रैल-फरवरी में वित्तीय घाटा 5.07 लाख करोड़ रु :

वित्तीय घाटे के मोर्चे पर सरकार को राहत मिलती नहीं दिख रही है। अप्रैल-फरवरी में वित्तीय घाटा 5.07 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पूरे साल के लक्ष्य का 97.4 फीसदी है।

वहीं, अप्रैल-फरवरी के दौरान राजस्व घाटा 3.96 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल अप्रैल-फरवरी में राजस्व घाटा 3.81 लाख करोड़ रुपये रहा था।

पिछले साल के मुकाबले अप्रैल-फरवरी में सरकारी खर्च 11.07 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 12.19 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, टैक्स वसूली 7.03 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 8.12 लाख करोड़ रुपये रही।

हालांकि, फरवरी के आंकड़े बेहतर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले फरवरी में राजस्व घाटा 47100 करोड़ रुपये से घटकर 43900 करोड़ रुपये रहा। वहीं, वित्तीय घाटा 58600 करोड़ रुपये से घटकर 41680 करोड़ रुपये रहा।

फरवरी में सरकरा ने 1.08 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि टैक्स वसूली 66060 करोड़ रुपये की रही। पिछले साल फरवरी में सरकारी खर्चा 1.05 लाख करोड़ रुपये का था और 54100 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली रही थी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment