Thursday, March 28, 2013

5600-5900 के दायरे में निफ्टी, मिडकैप से उम्मीद कम :

वित्त वर्ष 2013 के अंत में बाजार सुस्त हो गया है। बजट के बाद बाजार में अच्छी उछाल जरूर आई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ये तेजी हवा हो गई है। अब जानकार बाजार के कई दिनों तक सीमित दायरे में रहने का अनुमान जता रहे हैं।

अगले 6 महीने तक निफ्टी 5600-5900 के दायरे में ही झूमने वाला है। हालांकि उभरते हुए बाजारों के प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले भारतीय बाजार सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। लिहाजा आने वाले कुछ हफ्तों के बाद बाजार में उछाल संभव है। करेंट अकाउंट घाटे के आंकड़ों से बाजार पर कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिलने वाला है।

हाल के दिनों में मिडकैप शेयरों की बहुत ज्यादा पिटाई हुई है। ऐसे में पिटे हुए मिडकैप शेयरों को अपने ऊपरी स्तरों पर आने में काफी वक्त लग सकता है। ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी की उम्मीद है। मौजूदा स्तर से डीएलएफ में गिरावट की गुंजाइश कम है। ऑटो शेयरों में मांग और बिक्री की बजाए आंतरिक कारणों के चलते ज्यादा गिरावट आई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment