Monday, March 11, 2013

गिरावट पर बंद बाजार; सेंसेक्स 37 अंक टूटा:

बाजारों का हाल

नए हफ्ते का बाजार ने ठंडा स्वागत किया है। पूरे दिन सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी करीब-करीब पिछले हफ्ते के स्तर पर ही बंद हुए। निफ्टी पूरे दिन 35 अंकों के दायरे में घूमता रहा। बाजार में जितने चढ़ने वाले शेयर थे करीब-करीब उतने ही गिरने वाले थे।

आज दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप शेयरों की स्थिति कुछ ठीक रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुए। बाजार में आज सबसे ज्यादा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों की पिटाई हुई। वहीं आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटो और बैंक शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। हालांकि रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और पावर शेयरों ने बाजार को थामने की पूरी कोशिश की।

किन स्तरों पर सिमटे बाजार

आखिरकार बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19,646 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3.5 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 5,942 पर बंद हुआ।

शेयरों का हाल-चाल

आज के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, आईडीएफसी, विप्रो, टीसीएस, बीपीसीएल, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, जिंदल स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयर 2.8-1 फीसदी टूटकर बंद हुए। हालांकि दिग्गज शेयरों में सीमेंस, डीएलएफ, टाटा पावर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, सन फार्मा, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एलएंडटी, रैनबैक्सी, गेल, केर्न इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा 4.8-0.6 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की चाल

मिडकैप शेयरों में ट्यूब इंवेस्टमेंट, ऑप्टो सर्किट्स, एम्टेक ऑटो, यूनिकेम लैब और आईजीएल सबसे ज्यादा 7.6-4.7 फीसदी चढ़कर बंद हुए। हालांकि बीओसी इंडिया, इंडिया टूरिज्म, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, मैक्स इंडिया और गुजरात मिनरल जैसे मिडकैप शेयर सबसे ज्यादा 5.5-3.3 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए।

स्मॉलकैप शेयरों में सेशाषयी पेपर, एवरेस्ट कैंटो, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज, एलेंबिक फार्मा और एलेकॉन इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा 18.7-9 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि सीसीएल इंटरनेशनल, हेरिटेज फूड, एटूजेड मेंटनेंस, सुदर्शन केम और वीसा स्टील जैसे स्मॉलकैप शेयर 18.2-5.3 फीसदी टूटकर बंद हुए।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment