Monday, March 11, 2013

निवेशकों का बाजार में भरोसा बढ़ाः वित्त मंत्री:

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि अच्छे रेगुलेशन के चलते बाजार ने पिछले साल 25 फीसदी का रिटर्न दिया है और सरकार के बड़े फैसलों के बाद निवेशकों का बाजार में भरोसा बढ़ा है।

पी चिदंबरम के मुताबिक बतौर उनके वित्त मंत्री कार्यकाल में सेंसेक्स 17,257 अंकों से चढ़कर 19,680 तक पहुंचा। वहीं इस दौरान निफ्टी भी 5,240 अंकों से उछाल लेकर 5,949 तक पहुंचने में कामयाब हुआ।

वहीं इनसाइडर ट्रेडिंग पर नजर रखने के लिए और कदम उठाने की सरकार की कोशिश जारी है। राज्यसभा में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि इनसाइडर ट्रेडिंग काफी गंभीर मसला है और इन मामलों में सेबी को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment