Monday, March 11, 2013

विदेशी बाजारों के दम पर तेजीः एंड्र्यू हॉलैंड:

वैश्विक बाजारों में अच्छी तेजी के चलते घरेलू बाजार भी जोरदार उछाल दिखा रहे हैं। पिछला हफ्ता बाजार के लिए शानदार साबित हुआ और बाजार में अच्छी तेजी देखी गई है। जानकारों का मानना है कि वैश्विक बाजारों में सबकुछ ठीकठाक चलता रहा तो घरेलू बाजारों में और नए ऊपरी स्तर देखे जा सकते हैं।

एंबिट कैपिटल के सीईओ एंड्र्यू हॉलैंड का कहना है कि विदेशी बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी देखी जा रही है। आगे चलकर भी घरेलू बाजारों की चाल विदेशी बाजारों पर ही निर्भर करेगी। अगर वैश्विक माहौल ठीक रहता है तो भारतीय बाजारों में भी बढ़त जारी रहेगी।  

हालांकि बजट से विदेशी निवेशकों को खास उत्साह नहीं मिला है। बजट में वित्त मंत्री ने एफआईआई को खुश करने का बेहतरीन मौका खो दिया है।

एंड्र्यू हॉलैंड के मुताबिक 19 मार्च को आने वाली क्रेडिट पॉलिसी में रिजर्व बैंक दरों में 0.25-0.5 फीसदी की कमी कर सकता है। बाजार को 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद पहले से ही है। लेकिन अगर आरबीआई दरों में बिल्कुल भी कटौती नहीं करता है तो बाजार में जोरदार गिरावट आ सकती है और निफ्टी 5500 के नीचे जा सकता है।

बाजार की इस साल की चाल कंपनियों की कमाई के आंकड़ों पर निर्भर कर सकती है। निवेशकों को डिफेंसिव शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए और ऊंचे जोखिम वाली कंपनियों से दूर रहना चाहिए। जिन कंपनियों में कर्ज ज्यादा है और

एंड्र्यू हॉलैंड के मुताबिक भारतीय बाजारों में इस समय सतर्कता के साथ निवेश करने की सलाह है। अगर किसी तरह की गिरावट आती है तो निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए। अगर ब्याज दरों में कमी आती है तो बैंक, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर में 4 व्हीलर, 2 व्हीलर कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की जा सकती है।

भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के लिए सरकार का रिफॉर्म के कदमों को आगे बढ़ाना काफी जरूरी है। सरकारी कंपनियों का विनिवेश इस दिशा में अच्छा कदम है। हालांकि एंड्र्यू हॉलैंड का कहना है कि सरकारी कंपनियों के विनिवेश में निवेश करना उन कंपनियों के वैल्यूएशन पर निर्भर करता है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment