Friday, March 22, 2013

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव:

घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेजी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 29,770 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी टूटकर 54,850 रुपये के नीचे आ गई है।

हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 5,060 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में सुस्ती का माहौल है। कॉपर सपाट होकर 416 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल, लेड और जिंक में 0.15-0.3 फीसदी की गिरावट आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 6,750 रुपये पर आ गई है। धनिया 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 6,750 रुपये के नीचे आ गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सरसों 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,470 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 29730, स्टॉपलॉस - 29680 और लक्ष्य - 29840

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 54700, स्टॉपलॉस - 54500 और लक्ष्य - 55200

क्रूड पाम ऑयल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 453.50, स्टॉपलॉस - 451 और लक्ष्य - 458

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3590, स्टॉपलॉस - 3558 और लक्ष्य - 3645

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment