Friday, March 22, 2013

मिलों की मांग घटने से दबाव में कपास:

कपास वायदा में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स पर कपास गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। दरअसल बाजार की नजर कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) की ओर टिकी हुई है।

सरकार ने सीसीआई को कपास का स्टॉक बेचने को कहा है, लेकिन अभी तक सीआईआई की ओर से इस बारे में कोई संकेत नहीं मिल सका है। इस वजह से धागा और कपड़ा मिलों ने हाजिर बाजारों में भी अपनी खरीदारी कम कर दी है।

एनसीडीईएक्स पर कपास का अप्रैल वायदा 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 950 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर कपास का भाव 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,620 रुपये प्रति बेल पर आ गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment