कमोडिटी वायदा बाजार को मजबूती देने वाला एफसीआरए संशोधन बिल फिर से लटक गया है। संसद के इस सत्र में भी एफसीआरए बिल पास नहीं हो सका। आज लोकसभा अगले 1 महीने तक के लिए स्थगित हो गया है।
एफसीआरए बिल के पास होने से कमोडिटी वायदा बाजार के रेगुलेटर एफएमसी को सेबी जैसे अधिकार मिल सकते थे। अब एफसीआरए बिल दोबारा 1 महीने के बाद संसद का सत्र शुरू होने के बाद ही पास होने की उम्मीद है।
एफसीआरए बिल के पास होने से घरेलू कमोडिटी बाजार में ऑप्शन और इंडेक्स ट्रेडिंग जैसे दूसरे प्रोडक्ट को भी शुरू किया जा सकेगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
एफसीआरए बिल के पास होने से कमोडिटी वायदा बाजार के रेगुलेटर एफएमसी को सेबी जैसे अधिकार मिल सकते थे। अब एफसीआरए बिल दोबारा 1 महीने के बाद संसद का सत्र शुरू होने के बाद ही पास होने की उम्मीद है।
एफसीआरए बिल के पास होने से घरेलू कमोडिटी बाजार में ऑप्शन और इंडेक्स ट्रेडिंग जैसे दूसरे प्रोडक्ट को भी शुरू किया जा सकेगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment