Friday, March 22, 2013

बाजार में रिकवरी, पावर शेयर चढ़े:

यूरोपीय बाजारों के गिरावट पर खुलने से घरेलू बाजारों का मूड खराब हुआ था। लेकिन, बाजारों में रिकवरी आई है और बाजार हरे निशान में लौटे हैं।

दोपहर 2:35 बजे, सेंसेक्स 9 अंक चढ़कर 18802 और निफ्टी 14 अंक चढ़कर 5672 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर सुस्त हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट है।

पावर, बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयर 0.6-0.4 फीसदी मजबूत हैं। ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में हल्की बढ़त है।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट है। आईटी, तकनीकी और रियल्टी शेयर 0.5 फीसदी कमजोर हैं। ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर और सरकारी कंपनियों के शेयर 0.25 फीसदी फिसले हैं।

निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज ऑटो, जिंदल स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा पावर, रिलायंस इंफ्रा, हीरो मोटो, हिंडाल्को 5.5-2.5 फीसदी चढ़े हैं।

एचयूएल ने सभी साबुन और डिटरजेंट की कीमतें 5-10 फीसदी बढ़ाई हैं। एचयूएल के शेयरों में सपाट कारोबार हो रहा है।

डीएलएफ, रैनबैक्सी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, बीपीसीएल, टीसीएस, एसबीआई, टाटा स्टील 2.5-0.5 फीसदी गिरे हैं।

यूरोपीय बाजारों में कमजोरी का रुझान है। सीएसी और डीएएक्स करीब 0.5 फीसदी गिरे हुए हैं। एफटीएसई लाल निशान में है।

एशियाई बाजारों में निक्केई 2.5 फीसदी लुढ़का है। हैंग सैंग 0.5 फीसदी गिरा है। ताइवान इंडेक्स, स्ट्रेट्स टाइम्स और कॉस्पी में कमजोरी है। हालांकि, शंघाई कंपोजिट हरे निशान में है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। रुपया 54.36 पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को रुपया 54.28 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com






No comments:

Post a Comment