हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर के लिए मुकाबला तगड़ा होता जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प को ये टक्कर कंपनी के पुराने पार्टनर होंडा से मिल रही है। होंडा ने 110सीसी की बाइक ड्रीम नियो को बाजार में उतार दिया है।
होंडा का दावा है कि ड्रीम नियो बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 74 किलोमीटर तक दौड़ेगी। होंडा ड्रीम नियो की प्राइसिंग भी काफी एग्रेसिव है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 43,100 रुपये है। अब 100 से 110 सीसी सेगमेंट में होंडा की 3 मोटरसाइकिलें हो गई हैं।
ड्रीम नियो से पहले होंडा ड्रीम युगा और सीबी ट्विस्टर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बाजार में 100 से 110 सीसी सेगमेंट में हिस्सेदारी करीब पचास फीसदी है और इस सेगमेंट में होंडा का लक्ष्य 1.5 फीसदी ग्रोथ का है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment