साल 2012 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 9.8 फीसदी बढ़कर 1,040 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2012 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक का मुनाफा 946.7 करोड़ रुपये रहा था।
साल 2012 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की बिक्री 2.4 फीसदी बढ़कर 6,425 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। साल 2012 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक की बिक्री 6,273.8 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की डॉलर आय 115.43 करोड़ डॉलर से 3.2 फीसदी बढ़कर 119.1 करोड़ डॉलर रही। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिट मार्जिन 19.83 फीसदी से मामूली बढ़कर 19.9 फीसदी रहा। तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिट 1,244.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,276 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल टेक के सीएफओ अनिल चानना का कहना है कि तीसरी तिमाही में 1 अरब डॉलर से ज्यादा के सौदे किए गए हैं। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में अच्छी बढ़त आई है। वहीं बीएफएसआई सेक्टर की कम ग्रोथ चिंता का विषय नहीं है। आने वाले दिनों में बीएफएसआई सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।
अनिल चानना के मुताबिक लगातार 6वीं तिमाही में एचसीएल टेक का मार्जिन सुधरा है। मध्यम अवधि में मार्जिन 18-19 फीसदी रहने का अनुमान है। आगे के कारोबार के लिए ज्यादातर फैसले वित्त वर्ष 2014 की दूसरी छमाही में लिए जाएंगे। केकी मिस्त्री बतौर इंडीपेंडेंट डायरेक्टर एचसीएल टेक के बोर्ड में शामिल हुए हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment