अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने को कुछ सपोर्ट मिला, तो अब घरेलू बाजार में रुपया मजबूत होने लगा है। और इसी वजह से आज घरेलू बाजार में सोना फिर से दबाव में आ गया है। फिलहाल सोना 1 फीसदी से कमजोर होकर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी दबाव देखने को मिल रहा है और ये 1.5 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है। दरअसल 1 डॉलर की कीमत 54 रुपये के नीचे आ गई है और डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 1 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,500 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1.7 फीसदी टूटकर 43,450 रुपये के नीचे आ गई है।
आईएमएफ ने भारत समेत दुनिया पर अपना ग्रोथ अनुमान घटा दिया है। इसके बाद से कच्चे तेल पर दबाव बढ़ गया है। हालांकि अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 67 लाख बैरल घट गया है। इसके बावजूद आज कच्चे तेल में गिरावट का रुख है।
वैसे घरेलू बाजार में मजबूत रुपये का भी असर कच्चे तेल पर देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 4,780 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि नेचुरल गैस में आज तेजी आई है। नेचुरल गैस 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ ये 225 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
आज बेस मेटल में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। वहीं एल्युमीनियम और दूसरे मेटल्स भी करीब 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल दुनिया मे मांग घटने की वजह से ग्लोबल मार्केट में कॉपर करीब 20 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती ने भी दबाव बनाया है।
एमसीएक्स पर कॉपर 1.4 फीसदी लुढ़ककर 389 रुपये के आसपास आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.75 फीसदी, निकेल, लेड और जिंक में 1-1 फीसदी की कमजोरी आई है।
मसालों में आज भी गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर मंगलवार को ज्यादातर मसालों में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा था। दरअसल ईरान में भूंकप की वजह से मसालों के निर्यात पर असर की आशंका जताई जा रही है। इस वजह से कम पैदावार के बावजूद हल्दी में आज भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। हल्दी करीब 3 फीसदी तक लुढ़क चुकी है। साथ ही लाल मिर्च और धनिया में भी गिरावट हावी है। हालांकि एमसीएक्स पर इलायची वायदा में निचले स्तरों से थोड़ी खरीदारी आई है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 25650, स्टॉपलॉस - 25710 और लक्ष्य - 25540/25360
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 44000, स्टॉपलॉस - 44550 और लक्ष्य - 43200/42600
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 4790-4800, स्टॉपलॉस - 4820 और लक्ष्य - 4770/4730
नेचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 224, स्टॉपलॉस - 222 और लक्ष्य 228/230
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 393-394, स्टॉपलॉस - 396 और लक्ष्य - 390/388.5
जिंक एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 101.25-101.50, स्टॉपलॉस - 396 और लक्ष्य - 390/388.5
लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 111, स्टॉपलॉस - 111.5 और लक्ष्य - 110/109.5
एल्यूमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 102.5, स्टॉपलॉस - 103 और लक्ष्य - 101.5/101
कालीमिर्च एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 35200, स्टॉपलॉस - 35870 और लक्ष्य - 34400
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment